चांपा : छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक कि कार्यकारणी कि 45वीं बैठक 5 जनवरी, दिन रविवार को सनराइज पी आई एल क्लब,पी आई एल कैम्पस,चाम्पा में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महोदय द्वारा अपना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए। सारे एजेंडा व मुद्दों पर सभी उपस्थित साथीयों से विचार आमंत्रित किये गए। सभी साथीयों ने खुलकर अपने विचार व बाते सबके सामने रखीं।
बता दे कि इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री शिवदयाल कर्ष जी व संचालन श्री आशीष यादव जी द्वारा किया गया। प्रदेश इंटक पदाधिकारी श्री जयप्रकाश यादव जी,श्री रामावतार अलगमकर जी,श्री रामएकबाल जी,श्री पीके राय जी,श्री एम पी मिश्रा जी,श्री वंशबहादुर जी,श्री संजय साहू जी,श्री गोपालनारायन सिंह जी व अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया।बैठक में प्रस्तुत किये गए समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
ज्ञात हो कि इस दौरान पीआईएल,बालको,एनटीपीसी,सीएसईबी,एसईसीएल,एनएमडीसी व अन्य ईकाइयों से सम्मानीय पदाधिकारीगण व सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक में श्री तापस दत्ता जी द्वारा प्रदेश इंटक का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
बैठक के अंत मे प्रदेश अध्यक्ष महोदय डॉ संजय कुमार सिंह जी ने उपस्थित सभी सदस्यों को आपसी एकता बनाये रखते हुए संगठन को मजबूत करने अपील कि श्री आशीष यादव जी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को बैठक को सफल बनाने धन्यवाद दिया।