तिल्दा-नेवरा : इस वर्ष छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले तिल्दा नेवरा नगर मे इस गणेशोत्सव के पावन पर्व पर यहां नगर में लाल बाग के गुफा में लाल बाग के राजा श्री गणेश का एतिहासिक गुफाओं, साज सज्जा व झाकीयो की धुम रही। जीसे दर्शन करने भक्तों की भीड़ लगी हुई है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन लाभ ले रहे हैं ।
बता दे कि तिल्दा नेवरा शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष विकास सुखवानी के नेतृत्व में नगर मे लाल बाग के मनोरम झांकीया लगाई गई है। जिसमे जहां हनुमान जी मुख्य द्वार पर पहरा दे रहे हैं। तो वहीं गुफा के अंदर कहीं भगवान श्री गणेश झुला झुल रहे हैं। तो कहीं बप्पा को भगवान शंकर झुला झुला रहे हैं। तो वहीं लाल बाग के राजा का दर्शन लाभ लेने के पश्चात बप्पा अपने हाथों से भक्तो को प्रसाद वितरण कर रहे हैं । इस मनोरम दृष्य़ ने भक्तो का मन मोह लिया है ।
गौरतलब हो कि तिल्दा नेवरा के विकास मित्र मंडल के द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार अयसा अद्भुत गुफा का निर्माण किया गया है। जहां पर लाल बाग के राजा श्री गणेश विराजमान हैं । अनवरत ग्यारह वर्षों से र्विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के नेतृत्व में भगवान श्री गणेशोत्सव पर्व बड़े धुम धाम से मनाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि यहा रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होरहे है। इसी कड़ी मे कार्यक्रम बीते रात्रि शनिवार को छत्तीसगढ़ की लाडली सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय गायिका आरू साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समां बांधा ।भक्ति गीत से सरोबार हजारों की संख्या में भक्तगण आरू साहू के सुमधुर गीतों से पैर थिरकाने में मजबुर हो गये थे ।खचाखच भक्तों की संख्या से भरी मंच पर छत्तीसगढ़ की लाडली आरू साहू ने पुरा वातावरण को भावविभोर कर दिया था ।जीसे देखने अंचल भर से लोग उमड पढे थे।