खरोरा : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिर्री, संकुल केन्द्र घिवरा में पदस्थ सेवानिवृत्त प्रधानपाठक रतन लाल वर्मा के सम्मान में विद्यालय प्रांगण सिर्री में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पधारे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा एल. के. जाहिरे , संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा दीपक गुप्ता और सपरिवार पधारे रतन लाल वर्मा ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
सर्वप्रथम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जाहिरे , संकुल केंद्र घिवरा, कनकी व वर्मा के पूर्व विद्यालय मांठ के उपस्थिति मे शिक्षक शिक्षिकाओं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण, रसोईया दीदीयों, विभिन्न समूहों के सदस्य, आंगनबाड़ी परिवार, पधारे सेवानिवृत्त शिक्षकगण, प्राथमिक स्टॉफ सिर्री, पूर्व माध्य. स्टॉफ सिर्री के द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानीत किये। संकुल समन्वयक घिवरा कैलाश बघेल ने भी वर्मा का उपहार और संकुल परिवार घिवरा की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानीत किया।
अपने उद्बोधन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जाहिरे ने वर्मा का गुणगान करते हुए । कहा कि वर्मा जी हमारे लिए प्रेरणास्रोत के समान है। जो निरंतर अनुशासन और आदर्शों का पालन करते हुए। अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़े ही ईमानदारी से आज पर्यंत तक करते आये है। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक श्री संतोष शर्मा जी ने कहा कि इस घिवरा संकुल के सबसे वरिष्ठ शिक्षक होने के नाते निरंतर अपने कर्तव्यों को अधिक महत्व देने वाले श्री वर्मा जी अनुशासन के पर्याय के रूप में कार्यो को संपादित किये है। सेवानिवृत्त प्रधानपाठक वर्मा जी वास्तव में सभी से बहुत अच्छा व्यवहार करते है और बहुत ही सहज सरल व्यक्तित्व के धनी है।
अंत मे श्री वर्मा जी अपने विचार प्रकट करते हुए बहुत भावुक हो गये और बोले कि मैंने अपने सेवा काल के प्रारम्भ से ही अपने कर्तव्य को ही सर्व प्राथमिकता देते हुए। अपने कार्यो का निर्वहन करने का प्रयास किया हूँ, जिससे मुझे आगे अपने सर्विस काल भर में अधिक परेशानियों का सामना नही करना पड़ा। मैने अनुशासन में रहते हुए सभी कार्यो को समय पर संपादित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित करने के लिए आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही यह पल मेरे जीवन भर के लिए स्मृति पटल में समाहित हो गया। इस सम्मान से वर्मा जी पूर्णतः भाव विभोर हो गये थे।
इस कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार वर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर जिनके आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित था। रतन लाल वर्मा, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शारदा वर्मा, पुत्रवधु श्रीमती मोनिका वर्मा और नाती, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एल.के. जाहिरे, विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक संतोष शर्मा, संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा दीपक गुप्ता, बरतोरी प्रधानपाठक शिव कुमार वर्मा, तरपोंगी समन्वयक कौशल वर्मा, ताराशिव समन्वयक कमलेश वर्मा,कनकी समन्वयक बी. पी. वर्मा, ईल्दा समन्वयक लखेश्वर वर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक सुकालू राम यादव, मांठ प्रधानपाठक आशा राम वर्मा, सेवानिवृत्त सागर राम डहरिया, शाला प्रबंधन समिति प्राथ. शाला अध्यक्ष नाथूराम वर्मा, शिक्षाविद कुलेश्वर वर्मा तथा सम्माननीय पदाधिकारीगण, संकुल केंद्र कनकी व घिवरा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं,पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री प्रभारी प्रधानपाठक सुश्री वंदना शर्मा, विद्यालय परिवार सिर्री से प्राथमिक प्रधानपाठक गिरधर प्रसाद साहू, श्रीमती सावित्री वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती गायत्री देवांगन, श्रीमती कलावती ध्रुव, श्री चंद्रशेखर वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा निषाद, रसोईयागण, ग्राम से पधारे गणमान्य नागरिकगण,आंगनबाड़ी परिवार सहित विद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संकुल समन्वयक घिवरा कैलाश बघेल और पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री की प्रभारी प्रधानपाठक सुश्री वंदना शर्मा ने किया।