साय सरकार के 1 वर्ष पूर्णता पर कृषक संगोष्ठी में पहुंचे तिल्दा क्षेत्र के किसान

Rajendra Sahu
4 Min Read

तिल्दा : वर्तमान विष्णु देव साय सरकार की एक वर्ष पूर्व होने पर कृषि विकाश एवम किसान कल्याण विभाग तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग विकास खंड तिल्दा द्वारा कृषक संगोष्ठी का कार्यकर्म आयोजित किया गया था। जिसमे कृषि विभाग नोडल और सहकारिता विभाग सहायक नोडल के तौर पर नियुक्त था। इनके द्वारा यह आयोजन संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं और उन योजनाओं में सफल हुए। तिल्दा आंचल की किसानों की उपलब्धियां इस संगोष्ठी में गिनाई गई।

IMG 20241221 WA0028

ज्ञात हो कि वही मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय की किसानों की कही गई। संदेश विष्णु की पाती का वाचन किया गया। सहकारिया विभाग के उप पंजीयक एन आर चंद्रवंशी ने बताया कि तिल्दा ब्लॉक ने सहकारी कार्य में सोसायटी के सम्पूर्ण कार्य में कंप्यूटरीकरण कर विशेष सफलता प्राप्त किया है। वही अब आगामी दिनों मे पर्ची स्लिप भी कंप्यूटर से जारी होगी जिससे अलग अलग जगह में किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा। जहां खाद बीज लेगा वहीं पर्ची स्लिप मिलेगी।

IMG 20241221 WA0027

अवगत हो की वरिष्ठ कृषि अधिकारी रस्तोगी ने कहा कि तिल्दा विकासखंड में 32 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से 6000 हजार रुपए मिल रहा है । वही पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग ने अपनी विभाग में किसानों की उपलब्धियां गिनाई। अगले वक्ता के रूप में तिल्दा ब्रांच के शोभा राम साहू ने सम्पूर्ण सोसायटी में माइक्रो एटीम की व्यवस्था की जानकारी दी गई। भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए। कहा कि हमारी भाजपा सरकार के डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के किसानों को दो साल के धान के बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए किसानों को दिए। 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए बजट में 2000 करोड़ रुपए से अधिक राशि का प्रावधान किया गया है। वही जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा ने कहा कीu सिंचाई सुविधाओं के बढ़ने से किसानों की आय बढ़ेगी। साथ ही हम पुराने सिंचाई परियोजनाओं को दुरस्त करने का भी काम कर रहे है। मोहरेंगा से पाइप लाइन द्वारा बांध की जल क्षमता बढ़ाई जा रही है जिसका भरपूर फायदा होगा वही अटल ज्योती योजना को दुरुस्त किया जाएं।

IMG 20241221 WA0029

वही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष देवांगन ने कहा कि सभी योजनाओं में सभी किसान भाइयों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो और किसानों की आय बढ़े इसमें हम सब को ध्यान रखना चाहिए एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में श्री केयूर भूषण शर्मा, श्री अनिल अग्रवाल महामंत्री भाजपा ग्रामीण, श्री राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर, ,विजय ठाकुर किसान नेता, सौरभ जैन,गिरीश साहू , राकेश साहू, भरत वर्मा मानपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष देवांगन, वरिष्ठ कृषि अधिकारी रस्तोगी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी शशांक बल्लेवार, जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी, एडि सीईओ जय नारायन टंडन, साथ सभी विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारी कृषि समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक सही सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *