आरंग (जयराम धीवर : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ के पूर्व अध्यक्ष तथा संचालक सदस्य राष्ट्रीय मत्स्यजीवी सहकारी संघ नई दिल्ली श्री रामकृष्ण धीवर के नेतृत्व में मछुआरों ने नया रायपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत आरंग के झाझ जलाशय सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह को समिति के सदस्य गण एवं नया रायपुर के मछुआरा समिति के सदस्य गणों ने ज्ञापन सौंपा।