रायपुर (जयराम धीवर) : कांकेर के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा मछुवा कल्याण बोर्ड छ.ग. राज्य के पूर्व अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) भरत मटियारा ने छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी से सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने चर्चा की बिंदुओं को ध्यान से सुनते हुए इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांकेर जनपद पंचायत के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।