दुर्ग में भाजपा सदस्यता कार्यशाला में पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक : राजेश मूणत

Rajendra Sahu
4 Min Read

दुर्ग(जयराम धीवर) : भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम अनुसार 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान का दुर्ग में पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत की विशेष उपस्थिति में श्रीगणेश किया गया। इस दौरान जिले भर से पहुंचे अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यता अभियान के आवश्यक नियमों और औपचारिकताओं की बारीकियों से अवगत कराया गया।

IMG 20241017 WA0013

सर्वप्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा को मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू की ओर से दिलीप साहू ने, ग्रामीण विकास व ओबीसी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा ने और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव से मंडल अध्यक्ष डॉ. सुनील साहू ने सक्रिय सदस्यता फॉर्म भरवाया, साथ ही सक्रिय सदस्यता शुल्क 500 रुपये जमा करवाया। इस दौरान विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, सदस्यता अभियान जिला टोली सदस्य रविशंकर सिंह, उषा टावरी, डॉ. मानसी गुलाटी, प्रीतपाल बेलचंदन, नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, कांतिलाल बोथरा मंचस्थ रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा पार्टी एवं सत्ता में भविष्य में पदाधिकारी बनने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है, ऐसे में जिन कार्यकर्ताओं ने 100 प्राथमिक सदस्य जोड़े हैं, उनकी सूची के साथ निर्धारित प्रपत्र भरकर 500 रुपये का शुल्क देकर सक्रिय सदस्यता का आवेदन जमा कर सकते हैं। सक्रिय सदस्यता शुल्क 500 रुपये में से 100 रुपये भाजपा को ऑनलाइन और पार्टी के प्रादेशिक मुखपत्र दीप कमल हेतु 400 रुपये नगद जमा करना होगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि राग-द्वेष और पूर्वाग्रह से प्रेरित हुए बिना सभी मंडल अध्यक्ष अपने मंडल में पात्र कार्यकर्ताओं से निसंकोच सक्रिय सदस्यता के आवेदन फार्म भरवाएं। मंडल अध्यक्षों और सक्रिय सदस्यता सहयोगी का दायित्व सक्रिय सदस्यता फार्म भरवाने का है, इसके बाद सक्रिय सदस्यता आवेदन फार्म का परीक्षण प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा नियुक्त जिला समीक्षा समिति करेगी, जिसके संयोजक राजेंद्र कुमार पाध्ये, एवं सदस्य सुरेंद्र कौशिक और दिलीप साहू है, इस समिति द्वारा सक्रिय सदस्यता आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद पात्र पाए गए आवेदकों को सक्रिय सदस्यता प्रदान कर दी जाएगी। स्वीकृत सक्रिय सदस्यों की सूची दिनांक 5 नवंबर को जिला भाजपा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी।

सक्रिय सदस्यता जिला समीक्षा समिति के संयोजक राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए पार्टी द्वारा कुछ आवश्यक नियम तय किये गए हैं, जो कार्यकर्ता इन नियमों के दायरे में आएंगे उन्हें सक्रिय सदस्यता प्रदान की जाएगी। नियमों को शिथिल करने के लिए किसी प्रकार की कोई सिफारिश स्वीकार नहीं की जाएगी। जो कार्यकर्ता सक्रिय सदस्यता नहीं बनेगा वह भविष्य में पार्टी के पदों में आने से वंचित हो जाएगा। सक्रिय सदस्यता मण्डलवार होगी, सभी लोगों को अपने-अपने मंडल में ही सक्रिय सदस्य का आवेदन फार्म भरना होगा चाहे वो जिले के पदाधिकारी हो या प्रदेश के। सक्रिय सदस्यता की सूची भी मंडलवार ही तैयार होगी।

कार्यशाला का संचालन जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया।

उक्त कार्यशाला और सक्रिय सदस्यता उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय तिवारी, दिलीप साहू, विनायक नातू, अलका बाघमार, आशीष निमजे अमिता बंजारे, दीपक चोपड़ा, नीलेश अग्रवाल, मनोज सोनी, अनूप सोनी, दिनेश देवांगन, राकेश दुग्गड़, जितेंद्र सिंह राजपूत, रजनीश श्रीवास्तव संतोष सोनी, मदन वाढई, विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, गिरेश साहू, जितेंद्र यादव, रोहित राजपूत, महेंद्र लोढ़ा, शिव निषाद, मनमोहन शर्मा, रीता मेश्राम, सोनू राजपूत, राहुल पंडित, द्वारिका साहू, उदय शंकर त्रिपाठी, मौसमी ताम्रकार, कुलदीप साहू, प्रवीण कुमार यदु, दिव्या कलिहारी, साजन जोसफ, चंद्र प्रकाश मांडले, विनायक ताम्रकार सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *