कसडोल : आज कसडोल विधानसभा के पलारी विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खरतोरा में श्री सुदीप शर्मा के सुपुत्र एवं सुशील शर्मा के भांजे स्व.श्री मयंक शर्मा के दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने। पूर्व विधायक कसडोल शकुन्तला साहू शामिल हुई ।उन्होंने स्व. मयंक शर्मा के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी नमन किया एवं शोक- संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए। शोक संवेदना प्रकट की।
आयोजित दशगात्र एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ बिशेषर वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी, सुशील शर्मा, सुनील शर्मा लक्ष्मीनारायण साहू,अनिल शर्मा, सुदीप शर्मा,परिवार के सदस्य एवं बड़ी संख्या में परिवारजन शामिल हुए।