कसडोल : पूर्व संसदीय सचिव एवं कसडोल की पूर्व विधायक सुश्री शकुन्तला साहू कसडोल विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत पलारी में भाजपा मण्डल पलारी के अध्यक्ष श्री नंद कुमार वर्मा के सुपुत्र चि. आकाश वर्मा के शादी आशीर्वाद समारोह में पहुँचकर वर -वधु को नव दाम्पत्य जीवन की बधाई शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।
इस अवसर पर खिलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, दीपक साहू सदस्य जनपद पंचायत पलारी ,झड़ी राम कन्नौजे केंद्रीय अध्यक्ष कन्नौजे समाज, सनकुमार साहू, धनराज कोसले, शेखर वर्मा दैनिक भास्कर पत्रकार, श्यामलाल वर्मा ,पुष्पा वर्मा, राजभारती वर्मा परिजन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे ।