तिल्दा नेवरा :- अखिल भारतीय सतनाम सेना के स्थापना दिवस के अवसर पर 11 मार्च सोमवार को भव्य शोभायात्रा एवं सर्वधर्म सम्मेलन एवं लोक कला महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जो नया थाना के सामने सतनाम सेना खरोरा तिल्दा ईकाई के तत्वाधान मे आयोजन हुआ । सतनाम शोभायात्रा मे अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेशक, निर्देशक, प्रेरणा स्रोत, राजागुरु, धर्मगुरु, गुरू बालदास साहेब व प्रदेशाध्यक्ष सौरभ साहेब सुसज्जित रथ मे आरुड रहे। सात स्वेत झँडा लेकर दोपहर 2 बजे से केसला पेट्रोल पम्प से नया थाना तक शोभायात्रा निकाला गया ।
ज्ञात हो कि यहां भव्य शोभायात्रा के सामने बैड डीजे अखाँडा़ दल , राऊत नाचा , करमा , सुआ नृत्य , का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमे विशेषज्ञ रूप ग्राम से आये सतनामी समाज के मुख्या भंण्डारी ,साटीदार मेधावी छात्रा , सामाजिक ,राजनितिक ,खेलकूद , सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को धर्मगुरु सौरभ साहेब के द्वारा सभी को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सभी लोग का सम्मानित किया।
वही इस सर्वधर्म लोककला महोत्सव मे आये सभी लोगो को धर्मगुरु बालदास साहेब ने आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजक तिल्दा खरोरा ब्लाक अध्यक्ष पप्पू पुरेना , नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरू डहरिया , नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी , भंडारी संतोष हिलवानी , प्रकाश सोनवानी , सुमीत गायकवाँड , सुनील गायकवाँड , दीपक बंधवारे , आयुष हिलवानी , गीता माँडले , प्रमिला सोनवानी , रुखमणी बँजारे , मीनू बँजारे , सतनामी समाज के सभी लोग उपस्थित थे।