कसडोल: प्रति वर्षोनुगत इस वर्ष भी नवीन मिश्रा सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार के अगवाई एवं नेतृत्व में मुख्यालय कसडोल के समीप महानदी डोगरीडीह से प्रारंभ होकर नगर पंचायत लवन,ग्राम लाहोद, ग्राम अमेरा होते हुए बलौदाबाजार जिले के सिध्धेश्वर धाम पलारी के लिए प्रस्थान करेगी… साथ ही वहा 111 लीटर दूध महादेव शिव रुद्राभिषेक,महामृतुंजय जाप किया जाएगा।
इस विशाल कावड यात्रा में प्रमुख रूप से गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधान सभा अध्यक्ष छ. ग. डॉक्टर अजय राव प्रदेश कार्य समिति सदस्य, यशवर्धन वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत पलारी, योगेश चंद्राकर,वरिष्ट भाजपा नेता,बिहारी वर्मा वरिष्ट भाजपा नेता, नंदू वर्मा मंडल अध्यक्ष पलारी, मेलाराम साहू मंडल अध्यक्ष कसडोल. रामचंद्र ध्रुव,महामंत्री,अंजिव जायसवाल महामंत्री, सुदीप मानिकपुरी, बुद्धि साहू,सहित सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त भव्य विशाल कावड यात्रा शामिल होंगे।
बता दे कि इस कार्यक्रम में नवीन मिश्रा सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार द्वारा अधिक से अधिक उक्त कार्यक्रम में सामिल होने की अपील की है। साथ ही कार्यक्रम समापन पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा, रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायिका आरू साहू द्वारा भजन गंगा का कार्यक्रम रखा गया है।यह जानकारी गुनीराम साहू कसडोल के द्वारा दिया गया।