रायपुर : मोदी मंत्रीमंडल के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद मंत्रीमंडल का गठन किया गया है। जिसमे पहली बार छत्तीसगढ़ के साहू समाज से केन्द्रीय मंत्री मंडल मे बिलासपुर सांसद तोखन साहू जी को शामिल किया गया। यह पुरे छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण साहू समाज के लिए गौरव और हर्ष का विषय है।
बता दे कि मंत्री बनने के बाद पहली बार केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू जी का रायपुर आगमन हुआ। जिसका गर्म जोशी के साथ ढोल नगाडे के साथ स्वागत एवं सम्मान किया गया। तोखन साहू जी को स्वागत मे माना एयरपोर्ट पर विधायक मंत्री व चाहने वालों का तांता लगा रहा।वही रायपुर मे छत्तीसगढ़ साहू समाज के द्वारा नवनिर्वाचित केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू के स्वागत एवं सम्मान मे स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया। जहां समाज के सभी मंत्री व विधायक मौजूद रहे जहां पर समाज के लोगो के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू जी जो की साहू समाज के व्यक्ति है । उन्का केन्द्रीय मंत्री मंडल मे शामिल होना शायद छत्तीसगढ भाजपा के नेताओ को पच नही रहा है। क्योंकि कल केन्द्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद तोखन साहू जी का रायपुर आगमन हुआ। जिसमे राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पर माननीय तोखन साहू जी के आगवानी व स्वागत मे विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री अरूण साव जी के साथ बस्तर सांसद महोदय, रायपुर विधायक मोती साहू, अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू जी आगवानी व स्वागत के लिए उपस्थित थे। लेकिन भाजपा का कोई मंत्री, विधायक, सांसद या संगठन का कोई बडा नेता उपस्थित नही था। एयरपोर्ट पर साहू समाज के लोगो की ही उपस्थिति ही देखा गया। क्या छत्तीसगढ भाजपा के लोगो को साहू समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का केन्द्रीय मंत्री बनना हजम नही हो रहा है,,? क्या यह बहुसंख्यक साहू समाज की उपेक्षा नही है,,,? भाजपा से जुडे समाजिक नेता अपने समाज की उपेक्षा को गंभीरता से ले और जी हुजूर से ऊपर उठकर समाजिक स्वाभिमान के लिए तैयार रहे। क्योकि पारी सबकी लग सकती है।
ज्ञात हो कि इस तरह का कार्य से यही पता चलता है कि मोदी जी के फैसले व विचारों पर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार्य नही होता नजर आ रहा है। क्योंकि की छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को बडे नामी, साधन संपन्न, व्यवसायी, उद्यमी वाले नेताओं की जी हूजूरी करने की आदत सी पड गया है। एक गरीब किसान मध्यमवर्गीय परिवार के व्यक्ति जो की जमीनी स्तर पर जनहीत के कार्यो से जनता की सेवा करने के बाद। अयसे मुकाम हासिल करने मे अपने आप को योग्य साबीत करने मे सक्षम व सफल रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के भाजपा पार्टी व नेताओं को यह शायद हजम नही होता हुआ नजर आ रहा है। यही विचार यदि है तो विचारों का शुद्धीकरण करने चाहिए। सम्मान देने से ही सम्मान मीलता है। हर जगह हर बार हर व्यक्ति नेता मंत्री को पैसो के बल पर ही सम्मान को नही खरीदा जा सकता है।