कसडोल : देर आय दुरस्त आय कहा गया है। मेहनत करने वाले की कभी हार नही होती इसको चरितार्थ किया।
नगर पंचायत कसडोल के वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद गुनीराम साहू लगातार नगर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर एवं नगर के जनहित की मुद्दो के लिए आवाज उठाते आ रहे फिर से अपने वार्ड 09 को नई सौगात के रूप नगर पंचायत कसडोल के अघोसंसचना मद अंतर्गत घनश्याम होटल ( बलार चौक) से संत कबीर साहेब मंदिर तक आर. सी. सी नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य लागत राशि 50 लाख 64 हजार राशि बीते दिवस स्वीकृत कराई है। अनुशंसा करने पर पार्षद गुनीराम साहू ने श्रीमती कमलेश सांसद जांजगीर लोकसभा का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया किया।
बता दे कि यहां के वार्ड 09 के अलावा वार्ड क्रमांक 07 सीसी रोड निर्माण कार्य पोल्ट्री फार्म से अनीता यादव के घर तक, लागत राशि 3 लाख, 95 हजार ,वार्ड 01 सीसी रोड निर्माण कार्य मेन रोड से पुष्कर सोनवानी के घर तक लागत राशि 4 लाख 99 हजार,वार्ड 04 में आर.सी. सी नाली निर्माण एवं स्लैब निर्माण गायत्री चौक से कमल अजगल्ले घर तक लागत राशि 54 लाख,34 हजार ,वार्ड क्रमांक 11आरसीसी नाली एवं सीसी निर्माण कार्य अनुप मिश्रा के घर से लेकर लीला के घर तक लागत राशि 4 लाख 72 हजार ,बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 04नगर भवन के चारो और लागत राशि 16 लाख 39 हजार ,वार्ड 4 सीसी रोड निर्माण कार्य लोकेश यादव के घर से यशवंत देवांगन घर तक,लागत राशि 9 लाख 87 हजार वार्ड क्रमांक 08 सीसी रोड निर्माण सिद्धि भवन से सुरेंद्र ठाकुर के घर लागत राशि 5 लाख 4 हजार सहित 149 लाख 94 हजार (1.50 करोड़) निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर गुनीराम साहू ने माननीया सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े पुनः आभार एवं धन्यवाद प्रगट किया।
इनके अलावा श्रीमती नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल,समस्त जनप्रतिनिधि, नप कसडोल, गोपाल साहू,(जिला उपाध्यक्ष प्रधान मंत्री जनकल्याण कारी योजना )विष्णु यादव, (पूर्व एल्डर मेन) गोटीलाल साहू,(पूर्व एल्डरमैन) ह्रदय जायसवाल,(बुध अध्यक्ष) शिव साहू (बुध अध्यक्ष),तूमनाथ साहू ,(बुध अध्यक्ष), रमेश साहू, तात्कालिक सीएमओ,सचित साहू, सब इंजिनियर जितेंद्र जांगड़े सहित नगरवासियों ने भी सांसद कमलेश जांगड़े जी का जताया आभार।