दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा गुरुपूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मना

Rajendra Sahu
2 Min Read

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) -: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की कृपा द्वारा 21 जुलाई 2024 रविवार को गुरु पूर्णिमा का आयोजन सरायपाली न्यू कृषि उपज मंडी में किया गया जिसमें 4 हजार के करीब साधक शिष्यों ने गुरु पूजा में शामिल होकर ब्रह्म ज्ञानी दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी का पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया।

दिल्ली से आए श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी शीतल भारती साध्वी अनंता भारती जी द्वारा सत्संग प्रवचन हुआ सुश्री शीतल भारती जी ने गुरु महिमा का बखान किया गुरु के ज्ञान का विवेचना की गुरु वही होता है जो ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा देकर शिष्यों का उद्धार करें। संत जन कहते हैं, (बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो दिखाएं) जब तक ईश्वर का दर्शन नहीं होगा तब तक ध्यान नहीं होगा ज्ञान ध्यान से मन कर्म और जीवन बदल जाता है ऐसे सतगुरु की खोज करना होगा जो ईश्वर का दर्शन कराए. महाराज जी के शिष्य छत्तीसगढ़ में लाखों की संख्या में हर एक जिला और गांव में साधक शिष्य हैं जो ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा को पाया और अपना जीवन बदला इस भावनाओं के कारण श्रद्धा सुमन से गुरु का पूजन किया।

भजन सेवा में स्वामी अखिलेशानंद ने गुरु की बंदना की ओर अनेक आने वाले कार्यक्रम का विवरण दिया गुरु महाराज जी के शिष्य ब्रह्म ज्ञानी वेदपाठी बहनों ने रुद्री वेद पाठ से प्रारंभ किया। अंत में नमन आरती और भंडारा किया गया और ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा भी दी गई, गुरु पूजा का कार्यक्रम का विवरण स्वामी अखिलेशानंद ने बताया।

22 जुलाई सारंगढ़, 23 धमतरी, 25 को जगदलपुर, 28 रायपुर, 31 साजा बेमेतरा, 2 अगस्त को कवर्धा, 4 अगस्त बिलासपुर, 6 को अंबिकापुर, 8 रायगढ़ 10 को शिवरीनारायण खराब 11 को जांजगीर चापा में कार्यक्रम संपन्न होगा। इन सभी जगह ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा प्रदान की जाएगी और सत्संग भजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *