कसडोल : जांजगीर -चांपा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार श्रीमती कमलेश जांगड़े का 19 जून को शाम 4.00 बजे कसडोल आगमन हो रहा है l इस अवसर पर भाजपा मण्डल कसडोल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है l
बता दे कि यह कार्यक्रम 19 जून को शाम 4.00 बजे भाजपा कार्यालय दर्रा कसडोल में होगा l भाजपा मण्डल कसडोल के अध्यक्ष मेलाराम साहू ने बताया कि पहले सारंगढ़ उसके बाद जांजगीर -चांपा लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने लगातार 6 बार जीती है l इस सीट पर पहली बार पी आर खूंटे ने जीत दर्ज कीया था। तब से लेकर भाजपा की झोली में ही यह सीट रहा है l यहाँ से कमला पाटले एवं गुहाराम अजगल्ले 2-2 बार सांसद चुने गए l
वही इस बार कमलेश जांगड़े ने 60,000 मतों से चुनाव जीता है l यह लगातार भाजपा की 6 वीं जीत है l ज्ञात हो कि सभी जीतों में लोकसभा के चुनाव प्रभारी कसडोल विधानसभा के विकास पुरुष पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल रहे हैं l जिनके कुशल नेतृत्व में सभी चुनाव लड़े गए और जीत हासिल की है l
ज्ञात हो कि इसी खुशी में कसडोल भाजपा मण्डल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है l मण्डल अध्यक्ष मेलाराम साहू ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियो से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील करने की बात कार्यकर्ताओ से की है l यह जानकारी गुनीराम साहू कसडोल के द्वारा दिया गया।