बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ संचालित सीमेंट प्लांटो मे इंटक यूनियन कि धमक दिखाई दे रही है। रविवार 18 अगस्त को न्यूवोक्को विष्टा सीमेंट सोनाडीह के सैकड़ो श्रमिको ने इंटक के कार्यो से प्रभावित होकर सदस्यता ली।इस अवसर पर जिला इंटक यूनियन के नेता दिलीप कुमार वर्मा, प्रखर वक्ता,राजेन्द्र कुमार साहू, चितेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष अंबुजा अडानी सीमेंट, राधेश्याम भतपहरे महासचिव अंबुजा अडानी सीमेंट आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी जी,इंडियन नेशनल सीमेंट वर्कर फेडरेसन के राष्ट्रीय महासचिव देवराज सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष संजय सिह जी,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चिंतामणि डोंगरे जी के मार्गदर्शन मे, व मजदुर नेता दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व मे न्यूवोक्को विष्टा सीमेंट सोनाडीह के सैकड़ो श्रमिको ने स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण की।
बता दे कि इस बैठक में उपस्थित श्रमिकों को विशेष रूप से उपस्थित राजेंद्र कुमार साहू जी उपाध्यक्ष अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ ने श्रमिकों को अपने अनुभवों को रखते हुए। कहा कि अपने आज आप लोग जो एकता दिखाए है। वह तारीफे काबिल है। आप लोगो कि एकजुटता हि आपको अपना अधिकार दिलाएगी कोई और नहीं । इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति व एकता बनाये रखे।क्योंकि इतिहास गवाह है। जब जब भी अधिकारों का हनन हुए हैं। जहां भी श्रमिकों का शोषण हुआ है। वहा कही न कही, किसी न किसी रूप में लोग संगठीत होकर संघर्ष करने के लिए मजबूर हुए हैं। साहू जी ने यह भी कहा कि लोगो को एकजुट करना व संगठन का निर्माण करना, यह पत्थर मे फूल खिलाने के बराबर है। वही किसी यूनियन, संगठन का नेतृत्व करना भी एक कांटो भरा ताज है।पर अपने हक व अधिकारों के लिए इसे सहर्ष धारण करना अनिवार्य है।
अगले वक्तव्य में चितेंद्र चिन्नू वर्मा उपाध्यक्ष अडानी अंबुजा सीमेंट रवान ने अपने सम्बोधन मे कहा। कि आप सभी को बरगलाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन किसी के बहकावे मे नही आना है। बरगलाने वाले लोगो को नजर अंदाज करना है। वही तीसरे वक्ता के रूप राधेश्याम भतपहरे महासचिव अडानी अंबुजा सीमेंट ने अपने सम्बोधन मे कहा। कि हम लोग हमेशा से हि अपने अधिकार के लिए संंघर्ष कर रहे है। आप लोगो को भी करना है। तभी आप लोगो को आपका अधिकार जरूर मिलेगा।अंत मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले ऊर्जावान, संघर्षवान, युवा नेता दिलीप कुमार वर्मा अध्यक्ष श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आप सभी को निस्वार्थ भाव से यूनियन के लिए काम करना है। और धैर्य बनाये रखना है। एकता मे हि शक्ति है। हम लोग हमेशा आप लोगो के मार्गदर्शन करने के लिए साथ खड़े है। यूनियन का विस्तार पूरे संयंत्र मे करना है।
इस अवसर पर. न्यूवोक्को विस्टा सीमेंट वर्क्स के श्रमिको की उपस्थिति रही है। उन्मे मुख्यतः लक्ष्मी नारायण पोर्ते ,सुरेंद्र साहू,योगेश ध्रुतलहरे,गौकरण गिरी,राजू मांडले,ललित कोशले के आलावा सैकड़ो श्रमिक उपस्थित थे।