तिल्दा नेवरा :- छ ग झेरिया यादव समाज का आदर्श विवाह, परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह रायपुर मे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधान कार्यालय महादेव घाट रायपुरा में 28 जनवरी को होने जा रहा है। इसी कड़ी में युवा प्रकोष्ठ जिला रायपुर के अध्यक्ष प्यारे यादव के नेतृत्व में 21 जनवरी दिन रविवार को खरोरा,सोमनाथ, कुरूद अमसेना और कोरासी परिक्षेत्रों के युवाओं का आवश्यक बैठक खरोरा के यादव भवन में रखा गया। जिसमे आगामी होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने व युवाओं का साथ देने की अपील किया गया। क्योंकि हजारों की संख्या में स्वजातीय बन्धु पहुंचते हैं। जिन्हें किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। मसलन खाना से लेकर बैठक व पार्किंग की जिम्मेदारी भी हम लोगों की है। क्योंकि यह आदर्श विवाह व युवक युवती सम्मेलन हमारा कार्यक्रम है। इस लिए हम सबको अपना भरपूर सहयोग देना है। जिसमें उपस्थित सभी ने अपना पूरा सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहमति प्रदान किया।
बतादे कि आज के बैठक में खरोरा परिक्षेत्र अध्यक्ष भोलाराम यादव, संचालक रामानंद यादव समस्त कार्यकारिणी सदस्य युवा प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष प्यारे लाल यादव प्रचार प्रसार मंत्री मोहन यादव, सदस्य गंगाराम यादव, शेषनारायन यादव,और बहुत से युवा साथी उपस्थित रहे।