तिल्दा नेवरा : नेवर शहर में यहां के पुजीपती साधन संपन्न व दबंग लोगो के द्वारा निरंतर भेजा कब्जा रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही इसके विरोध में किसी भी की हिम्मत नहीं हुई है। इसी तारतम्य में नेवरा शहर के वार्ड नम्बर 6 और 3 मे जहां किसान राइस मील के सामने कि सरकारी जमीन को यहां के कुछ लोगों के द्वारा बेज़ा कब्जा किया जा रहा था। जिसक वार्ड वासियो के द्वारा विरोध किया गया। पर अवैध कब्जा धारीयो के द्वारा जमीन को व्यक्तीगत बता कर गुमराह किया जा रहा था।
बता दे कि इस मामले को यहां के वार्ड वासियों ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से मदद कि गुहार लगाई गई। जिसमे पार्टी अध्यक्ष तेजराम देवांगन ,जिला महामंत्री अवीराज साहू,मीडिया प्रभारी राकेश साहू के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी के पास जाँच के लिये आवेदन दिया गया। तब इस बात पर अधिकारियो ने जाँच के लिये पटवारी को आदेशित कर कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया गया। जमीन के जाँच मे सरकारी जमीन होना और बेजा कब्जा होना पाया गया। वही समबंधित जमीन पर स्टे लगाया दिया गया है।
ज्ञात हो कि इस पर नेवरा के वार्ड वासीयो ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को मदद के लिए धन्यवाद प्रेसित किया। इस अवसर पर वार्ड वासीयो मे पप्पू साहू ,प्रदीप साहू,नरेश वर्मा का कहना है कि उक्त जमीन को गौरा गौरी बइठाने सामुदायिक भवन,शुलभ शौचालय के लिये संरक्षीत किया गया था। जीसे कब्जा किया जा रहा था। पार्टी अध्यक्ष तेजराम देवांगन कहना है कि पूरे तिल्दा परीछेत्र मे सरकारी जमीन पर अतिक्रमन का खेल चल रहा है। जीसे रोकने के लिये आधिकारियो से चर्चा किया गया है।आगे जल्द ही और भी मामले उजागार होंगे। यह जानकारी प्रदीप कुमार साहू छत्तीसगढीया क्रांति सेना के सक्रिय कार्यकर्ता द्वारा दिया गया।