पीथमपुर क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण सुबह से जेसीबी और ट्रैक्टर की रहती है खेप

Rajendra Sahu
1 Min Read

जांजगीर चांपा (2 जनवरी 2025) : बीते दिनों जिले के माइनिंग ऑफिसर हेमंत पर रेत माफिया से मिलीभगत का आरोप लग रहा था जिससे उनका अन्यत्र ट्रांसफर किया गया है । नए माइनिंग ऑफिसर अनिल साहू जी के प्रभारी बनाए जाने के बाद पीथमपुर क्षेत्र में अब भी ट्रैक्टरों और जेसीबी के द्वारा हसदेव नदी के किनारे रेत डंप कर सुबह 4 बजे से रेत का परिवहन किया जा रहा। इन रेत माफियाओं पर पुनः अंकुश लगाने की आवश्यकता है क्योंकि इससे शासन को हर माह लाखों रुपए का चुना लग रहा।

IMG 20250102 WA0022

दिन के समय भी कई ट्रैक्टर चालकों को सीधे नदी में उतरकर रेत निकालते देखा जा सकता है । ऐसे रेत घाट को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने से शासन को आमदनी भी शुरू हो सकती है और साथ ही ग्राम के विकास में भी गति आएगी ।इस बात पर जनप्रतिनिधियों के भी ध्यानाकर्षण की जरूरत है ।

IMG 20250102 WA0023
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *