तिल्दा नेवरा : यहां के कोटा रोड स्थित मुक्तिधाम के समीप लक्की डेली नीड्स नेवरा में समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ के संस्थापक एवं प्रेरणा स्रोत स्व श्री दुर्गेश सिंह चौहान के स्मृति में उनके छोटे भाई व समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में संघ द्वारा विगत 20 वर्षों से सार्वजनिक प्याऊ घर का संचालन किया जा रहा है। जो कि यहां के आम नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जा रहा है।
बता दे कि इसी संबंध में 15 दिन पूर्व ही तिल्दा नेवरा नगर पालिका से इस प्याऊ घर में पानी देने के लिए ही। आपूर्ति कर्ता व ट्रेक्टर चालको को निवेदन किया गया था। जिसपर दुर्व्यवहार पूर्ण बर्ताव करने की बात शिकायत के रूप मे ओमप्रकाश चौहान के द्वारा सी एम 24 न्यूज मे खबर प्रकाशित कराया गया था। जिस पर खबर का असर पडा। मामला उजागर होने पर ही तिल्दा नेवरा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी एम ओ अनीश ठाकुर जी के द्वारा गंभीरता से लेते हुए। अपने टैंकर पॉइंट देखने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए। सभी को हिदायत दिया गया। वही प्रत्येक दिन सार्वजनिक पियाऊ घर में पानी देने को कहा गया।
गौरतलब हो कि संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि समाचार का असर होने पर ही। नेवरा मुक्तिधाम के पास की इस सार्वजानिक प्याऊ घर में ही नहीं सभी जगह अब लगभग 15 दिनों से सुबह 11:00 बजे के आसपास सर्वप्रथम प्याऊ घर मैं रोजाना पानी पहुंच रहा है। जिसके लिए इस समाचार के माध्यम से नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया हैं।