तिल्दा नेवरा : आज दिनांक 20 जून 2024 को बी आर सी सी सभा कक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2024-25 के लिए शिक्षार्थी और अनुदेशक चिन्हांकन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें चयनित ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के ग्राम प्रभारी, संकुल समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य उपस्थित हुए।
गौरतलब हो कि ब्लाॅक नोडल भागीरथी पान्से द्वारा बताया गया कि 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के असाक्षरों का चिन्हांकन कैसे किया जाना है? शासन की महती योजना जिसका उद्देश्य एक भी असाक्षर न बचे। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है।अनुदेशक जो गाँव/शहर का पढ़ा लिखा व्यक्ति, सेवानिवृत्त कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, हाई/हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी आदि कोई भी हो सकता है का चयन किया जाना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरेजी ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने कर कहा कि यदि दसवी/ बारहवी के विद्यार्थी यदि दस असाक्षर को पढ़ाकर परीक्षा में सफल बनाता है। तो उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दस अंक बोनस के रूप में प्रदान किया जाएगा।विकासखंड स्रोत समन्वयक संतोष कुमार शर्मा ने सभी को कार्यक्रम की सफलता हेतु। आह्वान करते हुए। कहा कि आप सभी उल्लास एप डाउनलोड कर एन्ट्री काम 30/06/24 तक पूर्ण कर विकासखंड का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर बैठक में कन्या शाला नेवरा, टंडवा,सरोरा,किरना,निनवा, तरपोंगी, सासाहोली के प्राचार्य संकुल समन्वयक और संबंधित संकुल के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक उपस्थित रहे। उल्लास नवभारत साक्षरता के लिए नारा लेखन कर वातावरण निर्माण करने कहा गया।