अंबुजा अडानी सीमेंट मे इंटक यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने रखी 18 सूत्रीय मांग
बलौदाबाजार : दिनांक 26/02/2024 को अंबुजा अडानी सीमेंट रवान प्लांट के इंटक यूनियन मजदूरों के प्रमुख 18 सूत्रीय माँगो को रखा गया। जो इस प्रकार से है – –
1 समस्त ठेका श्रमिकों का वार्षिक वेतन वृद्धि एवं कई वर्षों से ग्रेडेशन प्रमोशन नहीं किया है उसे ग्रेडेशन प्रमोशन दिया जाए
2 वेज बोर्ड समझौता का दूसरा क़िस्त का भुगतान जल्द करे, एवं पैकिंग प्लांट की श्रमिकों को वेज बोर्ड का लाभ दिया जाए
3 पैकिंग प्लांट में कालिंग ड्यूटी को सिप्ट ड्यूटी किया जाए
4 आल अलांऊस को टन वेज से अलग किया जाए
5 पैकिंग प्लांट की श्रमिकों को 3 साल के DA का तत्काल भुगतान जल्द किया जाए
6 सभी ठेका श्रमिकों का न्यूनतम मजदूरी दर के हिसाब से भुगतान किया जाए। जो कि 250-300 नगद भुगतान किया जाता है उसे नियमानुसार बैंक एकाउंट में भुगतान किया जाए एवं पेमेंट स्लिप, ओवर टाइम का डबल भुगतान, एवं सभी ठेका श्रमिकों को सभी सुविधाएं दिया जाए
7 यह कि पैकिंग प्लांट के महराजा ठेकेदार के श्रमिकों को 2022 का EL का 120 ड्यूटी के हिसाब से EL का भुगतान किया जाए
8 4 वर्ष का DA की राशि भुगतान तत्काल किया जाए, और SL छुट्टी प्रदान किया जाए
9 मेडिकल छुटटी दिया जाय
10 माइस के SMR एसोसिएट ठेकेदार मजदूरों का 2023 का ओटी का पैसा जल्द भुगतान किया जाय ,
11 सभी ठेकेदार मजदूरों का ESIC,मैडिक्लेम सुविधा एवं PF.सभी श्रमिक का काटा जाय और 26 दिन के हिसाब से जमा किया जाय
12 केंटीन में नास्ता एवं खाना सेडुल के हिसाब से दिया जाय
13 पैकिंग प्लांट में महाराजा एसोसिएट के श्रमिकों को प्रतिमाह 8 घंटा के हिसाब से 26 डिउटी देवे 75 टन के हिसाब से भुगतान करे एवं जनवरी 2024 से वेज बोर्ड का बड़ा पेमेंट को जोड़कर दिया जाय ,वर्तमान में बढ़ा हुवा पेमेंट को दूसरा क़िस्त बना कर दिया जाता है
एवं निम्न मांगो को तत्काल पुर्ण किया जाए ।