पिथौरा : बीते कल 16 मार्च को पिथौरा नगर साहू समाज के द्वारा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के पुर्व गृहमंत्री वर्तमान महासमुंद लोकसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू जी का यहां के नगर साहू समाज के पदाधिकारी के द्वारा व दिशा निर्देश से साहू समाज के गौरव महासमुंद लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के परम सम्मानीय ताम्रध्वज साहू जी एवं उनके सुपुत्र जितेंद्र साहू जी का साल और श्रीफल से साहू समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बता दे कि यह स्वागत कृषि उपज मंडी पिथौरा मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विशेष रूप से काशी राम साहू जी टेक लाल साहू जी भूषण साहू जी कृष्ण किशोर दानी जी संतराम साहू जी रोमन साहू जी गौतम साहू जी प्रतिमा साहू जी रीना टेकु साहू जी पार्षद विनीता साहू जी कंचन साहू जी सभी सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।