नायाब तहसीलदार से मारपीट मामले में ग्रामीण भ्रष्टाचार का आरोप तो तहसीलदार का प्रत्यारोप

Rajendra Sahu
4 Min Read

झलप (महासमुंद) : छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के झलप क्षेत्र के नायाब तहसीलदार युवराज साहू के साथ 8 जुलाई को उनके ही कोर्ट में घुसकर जसप्रीत सरदार नामक व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई थी,जिसके बाद से नायाब तहसीलदार और तहसीलदारों में भरी आक्रोश देखा जा रहा हैं। नायाब तहसीलदार से हुई मारपीट के बाद आक्रोशित नायाब तहसीलदार और तहसीलदारों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर 7 बिंदुओं पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। नायाब तहसीलदारों और तहसीलदारों ने ज्ञापन में कहा है कि लगातार मारपीट जैसे हिंसक घटनाएं घटित हो रही है। बिना सुरक्षा के काम कर पाना संभव नहीं है। जिसे लेकर तहसीलदार संघ ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपने 7 बिंदु मांग की थी।

IMG 20240713 WA0019 1

वहीं अब मामले में नया मोड़ सामने आ गया है ,अब ग्रामीणों
ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप, लगाया कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत,
महासमुंद,जिले के उप तहसील झलप में 8 जुलाई को नायब तहसीलदार के साथ हुई मारपीट का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं झलप के ग्रामीण उप तहसील झलप में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करने कलेक्ट्रोरेट पहुंचे। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उप तहसील में पदस्थ तहसीलदार नामांतरण, आय, जाति, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए पैसे की मांग करते हैं, जो गलत है इसलिए हम लोग कलेक्टर से शिकायत करने आए हैं।

IMG 20240713 WA0022

ग्रामीणों ने तहसीलदार को हटाने की मांग की है. साथ ही उनके आय और संपत्ति की जांच कराने की भी मांग उठाई है. गौरतलब है कि लोगों ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा और कुछ लोगों ने तो शपथ पत्र बनवाकर शिकायत की है।

IMG 20240713 WA0020

ज्ञात हो कि मामले में नायब तहसीलदार ने कहा की की मेरे उपर जो आरोप लगाए जा रहे है वो सब झूठे है बेबुनियाद है,
नायब तहसीलदार ने कहा की ग्रामीणों की शिकायत पूरी तरह झूठ है जो शिकायत झलप के लोग कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. मेरे साथ न्यायालय में घुसकर मारपीट की गई उन्होंने कहा की मेरे उपर हमला सिर्फ मेरे उपर हमला नही है पूरी न्याय व्यवस्था पर हमला है मेरे उपर हमला होने के बाद वह इस तरह का शपथ और शिकायत कर रहे हैं. यदि ऐसा कुछ था तो वह पूर्व में भी इसकी शिकायत कर सकते थे. यदि ऐसी उनकी शिकायत है तो बिल्कुल जांच कर इस पर कार्रवाई शासन कर सकता है.उन्होंने कहा की मेरे साथ हुई मारपीट की पूरी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

IMG 20240713 WA0021

बता दे कि यह मामला महासमुंद ब्लॉक के झलप क्षेत्र का है जहां नायाब तहसीलदार अपने कार्यालय में सरकारी कामकाज कर रहे थे। इसी बीज जसप्रीत सरदार कार्यालय में घुस कर नायाब तहसीलदार झलप युवराज साहू के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई कर दिया है।

IMG 20240713 WA0018

जिसके बाद से नायाब तहसीलदारों और तहसीलदारों में आक्रोश है। कलेक्टर प्रभात मलिक को 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंप कर मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक सामूहिक सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *