ब्लॉक स्तरीय निजी स्कूल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ

Rajendra Sahu
3 Min Read

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) – ब्लॉक स्तरीय स्कूल क्रीडा प्रतियोगिता का पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरायपाली निजी विद्यालय संघ के द्वारा 3 जनवरी शुक्रवार से 10 जनवरी तक अंतरशालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ब्लॉक स्तरीय निजी स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन केपी इंटरनेशनल स्कूल चट्टीगिरोला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। रविशंकर साहू द्वारा खेल के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।

IMG 20250104 WA0004

बता दे कि ध्रुव मालिक द्वारा खेल से संबंधित लाभ को बताया गया। नरेन्द्र किशोर कानूनगो द्वारा खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने जमाने के खेल के बारे में बताया गया साथ ही अपनी उपलब्धियां को भी बताया गया। प्रदीप गुप्ता द्वारा आज के जमाने के बच्चे मोबाइल में लीन है वह बच्चे खेल में जागरूक होंगे इस तरह के खेल का आयोजन होता है तो मोबाइल से दूर हटके खेल के प्रति रुचि लेंगे। और प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी, आइडियल पब्लिक स्कूल पाटसेन्द्री, कान्हा पब्लिक स्कूल सरायपाली, जेनेसिस इंग्लिश स्कूल नवागढ़, ईवास इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली, गोपनाथ विद्या मंदिर जोगनीपाली, सेंट पलोटी इंग्लिश स्कूल कुटेला, के. जी .कान्वेंट स्कूल सरायपाली, सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली, गौरव विद्या मंदिर सरायपाली, कार्मेल इंग्लिश मीडियम स्कूल खरखरी, एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्जुण्डा, आई .ई.एम.बी.एच.स्कूल कुटेला, आर.एस. इंग्लिश स्कूल बगईजोर,
केपी इंटरनेशनल स्कूल चट्टीगिरोला आदि स्कूलों के विद्यार्थियों ने कबड्डी में मिनी, जूनियर, सीनियर छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

IMG 20250104 WA0003


ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में पधारे रविशंकर साहू पूर्व व्यापम शिक्षक, अध्यक्षता खेमराज पटेल पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी, विशिष्ट अतिथि धुव्र मलिक पूर्व प्रधान पाठक एवं वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी, विनोद कुमार सिंह जी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी सरायपाली, नरेन्द्र किशोर कानूनगो राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार सरायपाली, निजी स्कूल के संचालक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जूलियानुस एक्का आई.ई. एम.बी.एच.स्कूल कुटेला, उपाध्यक्ष बृजलाल जायसवाल शारदा विद्या मंदिर मोहदा, सचिव डॉ. बी.आर.भास्कर एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली,
संचालक गण अमृतलाल पटेल कान्हा पब्लिक स्कूल सरायपाली, रोशन पटेल संचालक आइडियल पब्लिक स्कूल पाटसेन्द्री, सुरेंद्र साहू आर. एस .पब्लिक बगईजोर, मसीह इवास इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली, पुरुषोत्तम पटेल के.पी. इंटरनेशनल स्कूल चट्टीगिरोला, जन्मजय नायक और दुर्गाचरण नायक गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर जोगनीपाली, साइमन राज कार्मेल इंग्लिश मीडियम स्कूल खरखरी छुईपाली, श्रीमती हिम्मन्ति कुंवर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल बोन्दा, प्रांजल सागर जेनेसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नवागढ़, किशोर बाघ किशोर पब्लिक स्कूल कलेंडा, संजय सतपथी के.जी.कॉन्वेंट सरायपाली, आदित्य गार्डिया रैंबो इंग्लिश मीडियम स्कूल केंदुवा, केपी स्कूल के एजुकेशन संचालक श्रीमती मंजुलता पटेल, प्राचार्य शंकर प्रधान
खेल प्रभारी, कौशिक पटेल
कार्यक्रम प्रभारी, जयराम पटेल उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *