सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) – युवा क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति सरायपाली का एक आवश्यक बैठक 24/12/2024 को अरविन्द हास्टल कुटेला चौक में अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल जी के अध्यक्षता में रखा गया था जिसमें विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी युवा क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वावधान में अन्तर शालेय बालक, बालिका एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडेसाजापाली में दिनांक 11/01/2024दिन शनिवार को करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सदस्यों को सदस्यता शुल्क 500-00 तथा प्रतियोगिता के लिए सहयोग शुल्क 500-00 देना अनिवार्य है। तथा समिति के क्रिया कलापों से प्रभावित होकर पांच नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया।
अन्तर शालेय कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। उक्त बैठक में संस्थापक सदस्य आर एस साहू जी, के आर पटेल जी, संरक्षक ध्रुव मलिक जी, अध्यक्ष राजकुमार पटेल जी, सलाहकार प्रफुल्ल बारीक जी, उपाध्यक्ष केशव सेठ जी, जय कृष्ण चौधरी जी, सचिव सादराम अजय जी, कोषाध्यक्ष क्षितिपति साहू जी, प्रदीप गुप्ता जी, हेमन्त बारीक जी मिनकेतन पटेल जी, अक्षय सिदार जी, मुकेश साहू जी, जय प्रकाश साहू जी, मिडिया प्रभारी शिव पटेल जी, कार्य कारिणी सदस्य उमाशंकर साहू जी, खिरसागर कैवर्त जी, कन्हैया पटेल जी, मिलेश सिदार जी उपस्थित थे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी शिव पटेल ने दिया है।