बलौदाबाजार : जिले मे आठ बड़ी बड़ी सीमेंट संयंत्र है एक प्लांट मे ही दो से तीन तीन यूनिट है जिससे बलौदाबाजार जिला पूरे देश मे सीमेंट हब के नाम से जाना जाता है। जिसमे लगभग बीस हजार श्रमिक पूरे जिले मे काम करते है। जिसका कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अंशदान कंपनी व श्रमिक मिलाकर करोड़ो रुपये महीने मे सरकार के पास जाता है लेकिन बड़ा दुख कि बात यह है कि आज तक जिले मे श्रमिको को ESIC का अस्पताल नही मिला है श्रमिको कि समस्या को देखते हुए इंटक यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व मे कलेक्टर साहब से मिलकर लिखित मे आवेदन देकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ESIC) खोलने कि मांग किया गया साथ ही संयंत्रों मे हो रहे हादसों को रोकने के लिए ,पर्यावरण अधिनियन,श्रम अधिनियन ,कारखाना अधिनियन का पालन कराने हेतु जिला स्तरीय कमेटी बनाने का निवेदन किया गया ।
बता दे कि कलेक्टर साहब ने सभी मांग जायज बताया साथ ही पुरा करने का आश्वासन दिया। श्री सीमेंट से डेकराम यादव महासचिव,दिलीप यदु उपाध्यक्ष, लोकनाथ साहू कोषाध्यक्ष, रामा रजक,दीपक बघेल,टेकराम,योगेश पांडे ,गज्जू यादव,शीत कुमार व साथी थे,न्यू विष्टा सीमेंट से अनिल खुटे उपाध्यक्ष, जगमोहन सचिव व साथी अंबुजा सीमेंट से चिन्नू वर्मा उपाध्यक्ष, थानवार वर्मा संरक्षक व साथी उपस्थित थे।