तिल्दा शांति समिति की बैठक में तय हुडदंगीयो पर होगी कार्रवाई : पुलिस ने निकाली फ्लेग मार्च

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा : आपसी सोहार्द्र व प्रेम के प्रतिक होली पर्व एवं रमजान के पाक महिने के अलावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर। तिल्दा नेवरा प्रशासन ने थाना में शांति समिति की बैठक आहूत किया । इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , ब्यापारी गण, पत्कयरक आदि शरीक हुए ।

IMG 20240324 WA0001

बता दे कि शांति समिति के बैठक में प्रशासन‌ की ओर से एस डी एम प्रकाश टंडन , तहसीलदार ज्योती मसियारे व थाना प्रभारी जितेन्द्र असैया विशेष रूप से सम्मिलित हुए । प्रशासन ने होली पर्व पर शांति ब्यवस्था कायम रखने। हेतु विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित जनसमुदाय के मध्य विचार मंथन‌ किया। वही कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए। कहा है कि शांति ब्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवी तत्वों को बक्शा नहीं जावेगा ।

ज्ञात हो कि शांति समिति के बैठक के उपरांत प्रशासन ने तीन सवारी बाईक चालको के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए। चालान काटा तो वहीं पर ब्यस्तम मार्ग को दुरस्त करते हुए। फुटकर ब्यपारियो से मार्ग खाली कराया गया। ताकि आवागमन में असुविधा ना हो । साथ ही प्रतिबंधात्मक सामान के विक्रेताओं को हिदायत भी दी गई।

IMG 20240324 WA0002

गौरतलब हो कि आगामी लोकसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता एवं होली त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने तिल्दा-नेवरा नगर में फ्लेग मार्च निकालकर शांति ब्यवस्था हेतु आगाह किया । जो की यह फ्लेग मार्च में पुलिस के काफिले के साथ अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश‌टंडन , तहसीलदार ज्योती मसियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक के साथ तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी जितेन्द्र असैया ने पैदल फ्लेग मार्च कर शांति ब्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया है । पुलिस प्रशासन का काफिला नगर के ओवरब्रिज से मौली माता मंदिर तिल्दा बस्ती , सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग से होते‌ हुए। नेवरा सुभाष चौक ,गांधी चौक होकर बजरंग चौक से सिंधी केंप होतै हुए। प्रशासनिक अधिकारियों ने तिल्दा-नेवरा थाना परिसर तक का पैदल फ्लेग मार्च किया है । होली त्योहार के पूर्व पुलिस की सजगता का नगर में प्रशंसा हो रही है।

IMG 20240324 WA0001 1
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *