तिल्दा नेवरा (निखिल वाधवा) : नवरात्री के इस पावन पर्व पर नगर के सुप्रसिद्ध समाज सेवी द्व्य नंदलाल लालवानी एवं अविनाश लालवानी जी के द्वारा भव्य जगराता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उज्जैन के मशहूर गायक किशन भगत एवं नितिन बगवान का आगमन होने जा रहा है।
बता दे कि इसके आयोजक नंदलाल लालवानी एवं अविनाश लालवानी एंड ग्रुप ने जानकारी दिया है कि जागरण में सिर्फ एक दिन ही हैं। ऐसे में समय की कमी को देखते हुए । किशन भगत एवं नितिन बगवान के आने का भव्य कार्यक्रम की तैयारिया ज़ोरो शोरो से चल रही है।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 7 अक्टूबर, दिन सोमवार को, समय रात्रि 10 बजे, जो कि स्थान कंवर राम चौक स्टेट बैंक के पास में होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के सभी भक्तजनों को आमत्रित किया जा रहा है। जिसमे भारी से भारी संख्या में आकर के उज्जैन के किशन भगत एवं नितिन बगवान के मधुर भजन का आनंद उड़ाये।
इस अवसर में समाज सेवी नंदलाल लालवानी ने बताया की शारदीय नवरात्रो मे माँ दुर्गा की आराधना का विशेष महत्व है। जिसके उपलक्ष्य में भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माँ भगवती एवं उज्जैन के महाकाल के भजनो के माध्यम से माँ काली और भोले बाबा का गुणगान किया गाएगा। अत : अवसर का साक्षी बन स्वच्छ मनोरंजन का लाभ प्राप्त करे।