चौकी छुरिया : शिवनाथ नदी चौकी का जल लेकर कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। 28 जुलाई,,
चौंकी छुरिया क्षेत्र के 250 शिवभक्तों की टोली आज रविवार को कंधे में कांवड़ लेकर
बोल बम का नारा लगाते हुए पाटेश्वर धाम के लिए रवाना हुए है ।
रविवार को ग्राम रेंगाडबरी में कांवड़ यात्री रात्रि विश्राम कर सुबह भंवरमरा होते हुए
सावन माह के दूसरे सोमवार 29 जुलाई कोसुबह 11 बजे पाटेश्वर आश्रम पहुंच कर कोशल्या धाम में स्थापित भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत श्रीराम बालक दास जी महात्यागी सुबह 7 बजे सैंकड़ों कावड़ियो के साथ रेंगाडबरी पहुंच कर कांवड़ यात्रियों का आगवानी करेंगे। संत श्रीराम बालक दास महात्यागी ने क्षेत्रवासियों व श्रद्धालु भक्तों इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की है।