बलौदाबाजार : आज 30 नवंबर शनिवार को झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व सोनाडीह सिमेन्ट वर्क्स यूनियन न्यूको सिमेन्ट के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पान्डेय जी का आगमन बलौदाबाजार के समीपस्थ न्यूको विस्टा सीमेंट मे हुआ ।
बता दे कि झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय जी का बलौदाबाजार के समीपस्थ संचालित सीमेंट न्यूको सोनाडीह मे यूनियन पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जिसमे यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष व इंटक प्रदेश प्रतिनिधि आशीष पाण्डेय, यूनियन के जनरल सेक्रेटरी राम सप्ताह चंदेल, कर्म चारी नेता राजेश पुरी गोस्वामी, प्लांट हेट श्री राजू रामचंद्रन एवं यूनियन के सभी साथियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।