तिल्दा नेवरा : शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय, मिडिल एवं हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से समर कैंप का आयोजन 21 मई 2024 से 01जून 2024तक सुबह 7: 30 बजे से 9:30 बजे तक किया जा रहा है।
जिसमेअलग-अलग दिवस पर विभिन्न कौशलों पर बच्चों को मोटिवेशन कराया जायेगा ।जिसमें चित्रकला, योगा एवम् मेडिटेशन, कैरम एवम् खेल, डांस एवम् गायन, मोटिवेशन स्पीच, मिट्टी एवम् क्राफ्ट, साइंस मॉडल, मेंहदी, रंगोली,निबंध, पेंटिंग, कढ़ाई,बुनाई।तथा स्पोकन इंग्लिश आदि आयोजित किया गया है। समर कैंप के पांचवें दिवस 25 मई 2024 शनिवार को जितेंद्र वर्मा व्याख्याता द्वारा मोटिवेशनल स्पीच दिया गया ।जिसमें बच्चों को अपने भविष्य में आने वाले समस्याओं से लड़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए आगे बढ़ने का मंत्र दिया गया ।विभिन्न उदाहरणों द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य में निराश न होकर कठिन परिश्रम करके अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने को प्रेरित किया । जीवन में वही व्यक्ति सफल होता है जो कठिन परिश्रम करता है। समर कैंप में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रेरित किया गया।प्रभारी प्राचार्य श्री जी के वर्मा ने कहा कि ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थी समय को नष्ट कर देते हैं।शासन ने इन समयों को सदुपयोग करने के लिए समर कैंप लगाकर बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने का यह उचित अवसर प्रदान किया है ।जो की बहुत ही स्वागत योग्य है ।शिक्षा विभाग द्वारा हर गतिविधियों को संचालित कर बच्चों को लाभान्वित करने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन अग्रवाल ,मनोज गिलहरे ,यशवंत कुमार वर्मा ,संकुल समन्वयक तुलसीराम साहू चंद्रकला वर्मा, टीपी नायक, महेंद्र कुमार वर्मा ममता शर्मा, सुषमा चंद्रवंशी ,मयंक वर्मा, प्रतिभा चंद्रवंशी, रविना देवांगन,बाबू लाल बंजारे, अंजलि मिरानी,श्रद्धा हेड़ाऊ,की सहभागिता रही।