करियर गाइडेंस काउंसलर की कार्यशाला भोपाल छग से पहुंची कादंबिनी यादव

Rajendra Sahu
4 Min Read

बालोद : छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित की गई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने सिर्फ चार व्याख्याता का चयन किया गया था। जिसमें बालोद जिले से प्रतिनिधित्व करने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव की व्याख्याता कादंबिनी यादव का चयन हुआ था। इसके अलावा अन्य तीन जिलों से एक-एक व्याख्याता चुने गए थे। जिनमें दंतेवाड़ा से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर की व्याख्याता वाणी मसीह, जिला सक्ति के शासकीय हाई स्कूल देवरघता जैजेपुर से राघवेंद्र शर्मा और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागपुर के व्याख्याता प्रदीप कुमार बेहरा शामिल रहे। उक्त चारों व्याख्याता इस कार्यशाला के सहभागी बने।

IMG 20241025 WA0005

इस संबंध में उनका चयन आदेश संयुक्त संचालक पीएसएससीआईवीई यानी पंडित सुंदरलाल शर्मा सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन (केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान) के पत्र पर छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षण उपसंचालक रायपुर की ओर से हुआ था। प्रशिक्षण कार्यशाला के बाद कादंबिनी यादव सहित चारों व्याख्याता को सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस कार्यशाला का आयोजन वाधवानी फाऊंडेशन, मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया और एनसीईआरटी पीएसएससीआईवीई के तत्वाधान में किया गया था। जहां पर प्रमुख रूप से करियर कार्ड के साथ करियर पथ की खोज, स्कूली छात्रों के लिए करियर गाइड की थीम पर व्याख्याताओं के साथ परिचर्चा सहप्रशिक्षित किया गया। सफलता के 500 रास्ते, स्कूल के बाद जीवन को कैसे आगे बढ़ाया जाए, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने यूनिसेफ इंडिया और एनसीईआरटी के सहयोग से 29 जुलाई 2024 को अखिल भारतीय शिक्षा समागम की पूर्व संध्या पर कैरियर मार्गदर्शन पुस्तक का विमोचन किया था।

इसी मार्गदर्शन और परामर्श अभिनव संसाधन में 500 विस्तृत कैरियर कार्ड शामिल है। जो छात्रों को उनके भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस संबंध में पुस्तक भी प्रकाशित हुआ है। संस्थान द्वारा ऐड “माय कैरियर एडवाइजर” के रूप में एक ऐप भी बनाया गया है। जो सभी बच्चों के लिए काफी उपयोगी है। एक एप में सभी जानकारी बच्चो को प्राप्त होगी | यह कार्यशाला समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ से श्री आशीष गौतम जी और श्री अजय पिल्लई जी के मार्गदर्शन व निर्देशन में संपन्न हुआ।

साथ ही वर्कशाप में श्री समीर डेनियल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेटशन ,श्री दीपक पालीवाल ज्वाइन डायरेक्टर पीएसएससीआएवीई, डॉ वी सी मेहरोत्रा प्रोजेक्ट समन्वयक,श्री सुनील दहिया एवं श्रीमती प्रीति अरोरा वाधवानी फाउंडेशन का बेहतरीन मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ |
इस कार्यशाला में अन्य राज्य के शिक्षक एवं काउंसलर भी सहभागी रहें,, सभी का अनुभव बहुत बेहतरीन रहा वही कादंबिनी यादव के उक्त कार्यशाला में सहभागिता पर बालोद जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, जिला समग्र शिक्षा से डीपी कोसरे एवं संस्था के प्राचार्य जे के उइके ने इस उपलब्धि हेतु हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। जिला के लिये गर्व का विषय है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *