खरोरा 2 दिसंबर : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के खरोरा थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाली मामला सामने आया है। जिसमे आरोपी द्वारा अपने ही पिता की गई हत्या। आरोपी पुत्र मुकेश महिलांगे गिरफ्तार। थाना खरोरा जिला-रायपुर, अप.क्र.831/24 धारा-103 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया।
बता दे कि इस घटना के आरोपी का नाम मुकेश कुमार महिलांगे पिता ननकू दास महिलांगे उम्र-23 वर्ष पता- वार्ड क्र.14 पानी टंकी के पास केशला (बरडीह मार्ग) थाना खरोरा जिला-रायपुर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) केशरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा दीपक कुमार पासवान के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब हो कि घटना की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना खरोरा के मर्ग क्र.147/24 धारा-194 BNSS मृतक : ननकु दास महिलांग पिता रोतन दास महिलांग उम्र-55 वर्ष साकिन वार्ड क्र.14 पानी टंकी के सामने बरडीह रोड केशला थाना खरोरा जिला-रायपुर के शव पंचनामा कार्यवाही एवं गवाहों के कथन तथा शार्ट PM रिपोर्ट के आधार पर दिनांक घटना 30/11/24 को 14:00 बजे से 15:00 बजे के मध्य घटना स्थल ग्राम केशला पानी टंकी के सामने बरडीह रोड मृतक ननकू दास महिलांगे को उसके घर परछी अंदर झगड़ा विवाद होने से आरोपी पुत्र मुकेश महिलांगे द्वारा चिरवा लकड़ी से मारने के कारण सिर, बांया कान दोनो पसली,चेहरा , सीना , दोनो हाथ, दोनो पैर , पीठ में, दोनो कंधा में चोंट लगने से अत्यधिक रक्त स्राव के कारण मृतक की मृत्यु होना पाये जाने पर अपराध कायमकर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्र कर आरोपी मुकेश कुमार महिलांगे से पूछताछ करने पर गुनाह करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।