जाने जीनको पैसा या मैसेज नहीं आया तो क्या करे : महतारी वंदन योजना के महत्वपूर्ण जानकारी

Rajendra Sahu
3 Min Read

रायपुर : महतारी वंदन योजना अंतर्गत अधिकांश महिलाओ के खाते में राशि पहुंच गई है किंतु कुछ हितग्राहियों द्वारा उनके खाते में राशि आने का मैसेज प्राप्त नहीं होने की बात कही जा रही है,लेकिन उसे भी विचलित होने की आवश्यकता नहीं है,राशि अंतरण न हो पाने के कुछ कारण हो सकते हैं।

IMG 20240312 WA0009

ज्ञात हो कि आवेदन के दौरान या ऑन लाईन के समय कुछ खातों के खाता क्रमांक टाइप गलत दर्ज हो गए होंगे या आधार नंबर गलत होने के कारण भी राशि अंतरित नहीं हो पाई होगी। कई हितग्राही ऐसे होंगे जिन्होंने आवेदन के दौरान जो बैंक खाता दिया हो और उनका पूर्व में अन्य कोई दुसरे,तीसरे बैंक में अन्य और खाता हो या मायका में भी विवाह पूर्व खाता हो जो पूर्व में आधार से सीडींग (डीबीटी) हुआ हो लेकिन उसे याद न हो तो वैसे बैंक ने भी राशि जा सकता है।

बता दें कि ऐसे हितग्राही जिनका एक ही मोबाईल नंबर अलग अलग बैंक खाता में दर्ज हो या पति व अन्य रिश्तेदार के खाते में भी वही सेम नंबर दर्ज होगा तो किसी एक बैंक से ही मैसेज प्राप्त होगा बाकी जानकारी के लिए बैंक जाना होगा। वही प्रदेश के 70लाख से अधिक आवेदन स्वीकृत है और एक से अधिक बैंकों के खातों में राशि अंतरित हो रही हैं। 2 से 3 दिनों में राशि खाते में आने की सूचना प्राप्त हो जाएगी।

गौरतलब हो कि कल तक मे बैंक से MIS प्रोसेस की रिपोर्ट प्राप्त हो जावेगी जिसमे किन कारणों से राशि अंतरण नही हो पाई है, की जानकारी प्राप्त हो जाएगी तदनुसार आवश्यक सुधार उपरांत शासन द्वारा पुनः भुगतान प्रोसेस कर दिया जायेगा। अतः सभी से आग्रह है कि यह संदेश जन जन तक पहुंचाने सनिश्चित किया जाए ताकि हितग्राहियों में किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचा जा सके। इसलिए जिन हिग्राहियों को अभी तक राशि अंतरण की सूचना प्राप्त नही हुई वे विचलित न होवे। जिन हितग्राहियों को राशि प्राप्त हो गई है,कृपया वे अपने मोबाईल के मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट करे पीएम व सीएम को धन्यवाद प्रेषित करे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि कई महिलाओ को विधवा वृद्ध या सामाजिक सुरक्षा जैसे योजनाओ से पेंशन मिलती होगी अभी उनके खाते महतारी योजना की 5 सौ की राशि गई होंगी शेष राशि उन्हे नगर निगम या ग्राम पंचायत के जरिए ही पहुंचेंगी फिर भी और कोई दिक्कत हो तो अपने क्षेत्र के पार्षद/सरपंच या आंगन बाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *