क्रांति सेना ने दिलाया चालीस लाख बोरसी बारूद फैक्ट्री आंदोलन समाप्त

Rajendra Sahu
2 Min Read

बेरला : छत्तीसगढ़ मे विगत 25 मई को बेमेतरा जिला, बेरला ब्लॉक स्थित स्पेशल ब्लास्ट बारुद कंपनी में हुए भयानक विस्फोट से वहां कार्यरत नौ मजदूरों के चिथड़े उड़ गये थे । सभी मजदूर आसपास के गांवो के गरीब लोग थे । छत्तीसगढ़ में अपने तरह का यह पहला हादसा था जो पूर्णतया फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही और राज्य सरकार के औद्योगिक सुरक्षा विभाग एवं श्रम विभाग की अनदेखी और भ्रष्टाचार की वजह से हुआ जिसमें एक ही पल में अनेक घरों के चिराग हमेशा के लिये बुझ गये ।

IMG 20240602 WA0006

इस तरह के मामलों में न्यायिक हक के लिये तत्पर संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने घटना के तत्काल बाद वहां जाकर मोर्चा संभाल लिया क्योंकि हमेशा की तरह इस वीभत्स घटना में भी प्रशासन की लीपापोती का अंदेशा बना हुआ था ।

IMG 20240602 WA0005

प्रबंधन और राज्य प्रशासन के काफी हील हवाला के बाद भी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना वहां क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हुए स्थानीय जनमानस को जनआंदोलन के साथ जोड़ने में सफल रही एवं ठीक सातवें दिन प्रत्येक मृतक परिवार को चालीस-चालीस लाख का मुआवजा दिलाए
पीड़ित परिवार ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी महेश साहू तिल्दा नेवरा खड के अध्यक्ष ने दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *