सरायपाली (सोरूत्ती लाल लकड़ा) : सरायपाली क्षेत्र के ग्राम छिंदपाली निवासी श्रीमती पुष्पलता एसपी चौहान की सुपुत्री कुमारी लिली चौहान जो की इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्यनरत हैं दिनांक 31 मई से 3 जून तक एल आर आई और क्लासिकल कल्चर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में काठमांडू नेपाल में आयोजित क्लासिकल इंटरनेशनल क्लासिकल डांस फेस्टिवल अवार्ड सेरेमनी 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्लासिक इंटरनेशनल नृत्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह धार्मिक नृत्य प्रदर्शन की प्रस्तुति पशुपतिनाथ, बैजनाथ, बुद्ध नीलकंठ, कृष्ण टेंपल, तालेजू टेंपल में प्रदर्शन किया गया था,इस कार्यक्रम के लिए नेपाल के विदेश मंत्री श्री नारायण काजी श्रेष्ठ के द्वारा प्रशस्ति पत्र,गोल्ड मैडल,नेपाल का पारंपरिक प्रतीक चिन्ह से कु लिली चौहान को सम्मानित किया गया, नेपाल के विदेश मंत्री,आयोजक गण व इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ को चौहान परिवार के तरफ से आभार।