जगदलपुर (संतोष कुमार वर्मा) 20 जूलाई : नीचले इलाकों में भरा पानी, कलेक्टर ने जलमग्न इलाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश।
इन्द्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लभगभ ढाई फीट नीचे। गुरूवार की देर रात्रि से बस्तर में रूक रूककर हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। नीचले इलाकों में पानी भर गया हैं वहीं कई घरों में भी पानी गया है। भारी बारिश से नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक प्रवेश कर गया है।
बता दे कि इससे बस्तर के नदी नाले भी ऊफान पर है। बस्तर की प्राण दायिनी इंद्रावती नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। दोपहर करीब 12 बजे इन्द्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग ढाई फीट नीचे बह रहा था और जलस्तर बढ़ ही रहा है।
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शहर के जलमग्न इलाकों का निरीक्षण किया है। कलेक्टर ने शुक्रवार शाम को नगर के गायत्री, नगर एवं दलपत सागर वार्ड का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि इस दौरान नगरनिगम के आयुक्त हरेश मंडावी भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पानी निकासी की व्यवस्था सहित ड्रेनेज की साफ-सफाई के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देशित किए, जिससे लगातार हो रही बारिश के कारण नीचले इलाकों में जल भराव की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।