सुहेला : हल्की हवा या हल्की बारिश होने पर ग्राम भटभेरा में आए दिन बिजली बंद की समस्या का समाना करना पड रहा है। इस संबंध मे यहां के ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत किया जाता रहा है। आज लगातार तीन दिनों से बिजली सप्लाई ग्राम भटभेरा में बंद है। इस समस्या को लेकर इसके जवाबदार जो सुहेला के जे ई साहब है। उसको फोन लगाने पर फोन नही उठाया जाता है ।
भटभेरा के लाइन मेन भी फोन नही उठाता है। या फिर वे मोबाइल बंद कर देता है। अधिकांश एवं आसपास के गांव में बिजली सप्लाई देर रात तक ठीक कर दिया जाता है। इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली आ जाती है। लेकिन ग्राम पंचायत भटभेरा मे ही क्यों यहां के लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।
जानकारी के अनुसार आज हल्की बारिश एवं हवा भी हल्की होने की वजह से ग्राम लगातार बिजली की सप्लाई आज 3 दिनों से बाधित है। बिजली बंद होने से लोगों को अंधेरा होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इस बात को लेकर लाइन मेन से बात करने पर जब फोन उठाता है। तो आपके गांव में फॉल्ट है। करके बोलता है। ओर लाइन मेंटेंस के लिए टाइम भी लिया जाता है। इस प्रकार से बहुत से कारण से रोज लाइट बंद की समस्याएं प्राप्त होती है। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू द्वारा दिया गया।