तिल्दा क्षेत्र के गाँव गांव में मां कौशल्या मंदिर संपर्क यात्रा किया गया स्वागत

Rajendra Sahu
4 Min Read

तिल्दा नेवरा : आज 2 जुलाई
जामडी पाटेश्वर आश्रम के संत श्रीराम बालक दास जी महात्यागी ने अपने छत्तीसगढ़ के आन बान शान को बनाए रखने। मां कौशल्या मंदिर निर्माण को सन 2026 में पूर्ण करने 1 जून से लगातार छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में मंदिर निर्माण हेतु। सम्पर्क यात्रा को लेकर श्रीराम जननी मां कौशल्या की भव्य मंदिर निर्माण की कीर्ति को बताने व मंदिर निर्माण में सहभागी बनाने। गांव गांव तक पहुंच रहे हैं।

IMG 20240702 WA0022

बता दे कि छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या के पुत्र श्रीराम जी का पावन धाम अयोध्या में बन चुका है। अब बारी है छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में मां कौशल्या जी के विराजमान होने की। आप अन्य प्रदेशों में बनने वाले मंदिर निर्माण के लिए जब प्रेम से सहयोग करते हैं। ये तो आपके प्रदेश के सम्मान का विषय है। आपके प्रदेश की बेटी मां कौशल्या अपने ही जन्म भूमि में अपने धाम के लिए क्यों तरसे। आप भी आइए और इस मंदिर निर्माण में सहभागी बनकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाईये।

IMG 20240702 WA0021

इस बात को सुनकर बंधुओ के साथ माताए भी संकल्प करने मंच में पहुंचने लगती है । माताओं का आशीर्वाद धन राशि के रुप में मिल रहा है । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत राम बालक दास महात्यागी जी के द्वारा आयोजित मां कौशल्या मंदिर संपर्क यात्रा 45 दिन तक चलेगी।

इस यात्रा के अंतर्गत सरोरा , तुलसी , तिल्दा एवं देवरी गांव में संत श्री का आगमन हुआ। तो ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण कार्य में अपना नाम अंकित कराये । चार धाम के बाद
संत श्री ने कहा कि भारत का पांचवा धाम माता कौशल्या का बने ऐसी मेरे मन की इच्छा है जिसे साकार करने आप सबके सहयोग की आवश्यकता है। उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने दोनों भुजाएं खड़ी कर सहयोग करने का सहमति प्रदान किया।

इस अवसर पर बहुत संख्या में भक्तों एवम माताओ, ने मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए अपने-अपने संकल्प राशि का दान किया । यात्रा में मुख्य प्रवक्ता संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि हम भगवान राम को अपना भांजा मानते हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ से करोड़ो रूपये अयोध्या भेजा गया ! लेकिन अब तीन युग से इंतजार कर रही हमारे छत्तीसगढ़ की बेटी माता कौशल्या के धाम के निर्माण का विषय है। इसलिए समस्त छत्तीसगढ़िया अपने कमाई का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ के मान संवर्धन हेतु मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए प्रदान करें। अभी मंदिर निर्माण कार्य में 80 कारीगर एकरंगा लाल पत्थर को तरासने में लगे हुए हैं। मां कौशल्या मंदिर निर्माण कार्य की द्वितीय तल लोकार्पण की तैयारी जोरों से चल रहा है। आप भी जाकर उस निर्माण को सहजता से देख सकते हैं।

ज्ञात हो कि पर बहुत संख्या में भक्तों एवं माताओ ने तीन वर्ष तक प्रतिवर्ष , 21000, 11000 , 5100 रूपये की राशि का संकल्प लिया । संत श्री ने सभी का रामनामी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इसी तरह आगामी 2 दिनों तक यात्रा बलौदाबाजार क्षेत्र में चलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *