रायपुर : देश प्रदेश वासीयो के लिए बढ़ ही हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है। कि आने वाले 5 अप्रेल को भक्तिन माता कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर। कर्मयोग, भक्तियोग सामाजिक एकता, समरसता के भाव प्रदर्शित कर। भगवान श्री कृष्ण को खिचड़ी का भोग लगाने वाली। अयसी संत शिरोमणि माता कर्मा देवी जयंती महोत्सव पर म.प्र.सरकार के माननीय मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव जी द्वारा पहली बार 5 अप्रैल शाम 8:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश देकर देश प्रदेश व समाज को संबोधित करेंगे।
अतः सभी देवीयो सज्जनों एवं सामाजिक बंधुओं से आग्रह है की इस महोत्सव में परिवारजनों, मित्रगणों के साथ अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर। अपने दायित्वों का निर्वाहन कर। मां कर्मा महोत्सव को सफल बनाकर अपने जीवन को सार्थक करें।
वही इस दिन 5 अप्रैल 2024 को मां कर्मा जयंती के दिन आयोजन स्थल पर सभी आयोजन समितियों से अपील की जा रही है कि कार्यक्रम स्थल पर एल.ई.डी.अवश्य लगाएं, जिससे मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रेषित किए जा रहे शुभकामना संदेश एवं मेरी मां कर्मा का ट्रेलर,मां कर्मा आरती अन्य आयोजन भव्यता के साथ एलईडी के माध्यम से दिखाया जा सके।यह जानकारी मां कर्मा महामहोत्स आयोजन समितियां भारतवर्ष के द्वारा दिया गया।