भूमिया क्रिकेट प्रतियोगिता मे भी महेन्द्र साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के
ग्राम – भूमिया ( साँकरा ) में 7 जनवरी को ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि बनने के रूप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सुप्रसिद्ध समाजसेवी महेन्द्र कुमार साहू वही साथ मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व वरिष्टों की भी उपस्थिति रही ।

IMG 20250109 WA0008 1

बता दे कि इस कार्यक्रम में इस दिन फ़ाइनल राउंड का मैच खेला गया। जिसमे ग्राम – भूमिया के टिम विजेता बने प्रथम पुरस्कार , ग्राम – मोहदा के टिम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और ग्राम – सरोरा तीसरे इनाम का हक़दार बना। इस महेन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में सभी विजेता टिम को बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित किया और आयोजक समिति को सादर 2501 रुपया नगद राशि प्रदान किया |

IMG 20250109 WA0023

इस अवसर पर मुख्य अतिथि – श्री महेंद्र साहू जी ( समाजसेवी , पूर्व विधायक प्रत्याशी ब.बा.) के आलावा, श्री केयूर भूषण शर्मा जी ( पंच , महामंत्री भाजपा तिल्दा ), अध्यक्षता – कु. वैभवी शर्मा जी ( सरपंच ग्राम – भूमिया ), श्री चिंताराम वर्मा जी
( पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष ), श्री अशोक घृतलहरे , श्री मोहन साहू , श्री संतराम वर्मा , श्री रोहित साहू ,श्री सोनई दास गायत्रे ( से.नि.शि.), श्री ऋषि वर्मा , चंद्रशेखर वर्मा , सत्यनारायण वर्मा , विष्णु देवांगन , चंद्रकुमार वर्मा , खेदू वर्मा , समारू निषाद , हरिराम साहू , मोहन साहू , जगदीश देवांगन और श्री मोहित राम यदु ( उप- सरपंच ) समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

IMG 20250109 WA0020
IMG 20250109 WA0021
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *