तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम खपरीकला निवासी भागबली साहू जो भाजपा मंडल के ग्रामीण तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष है ।उन्हे उनके जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवी व भाजपा नेता महेन्द्र कुमार साहू के कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारियों ने मीलकर खेत काट जन्मदिन मनाये।
बता दे कि भागबली साहू जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे है। अत : पार्टी के लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ लंबी आयु की भी शुभकामनाएं दिये।
इस अवसर पर उन्हे बधाई देने भाजपा मंडल तिल्दा के महामंत्री सौरभ जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष नर्सिंग यदू, डा खूमान वर्मा के आलावा बहुत से लोगों की उपस्थिति रही।