तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुलसी ( तिल्दा ) में
चल रहे। पंचदिवसीय श्री रामलीला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बहुत से ग्रामों से मंडलीय भाग ले रही है। वही इस आयोजन में आस पास के निवासियों का देखने के लिए ताता लगा हुआ है।
गौरतलब हो कि ग्राम तुलसी तिल्दा के इस राम लिला प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी व पुर्व विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्र साहू उपस्थित रहे ।जिनका आयोजक समिति के द्वारा आत्मिय स्वागत किया गया। वही सहयोग के रूप में समाजसेवी महेन्द्र साहू ने आयोजक समिति को 1101 रूपये नकद भेट किया।
बता दे कि इस कार्यक्रम में महेन्द्र साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मै तुलसी नेवरा का ही निवासी हूं। मै राजनीति करने नही आया हू। न ही वोट मांगने आया हूं। मै एक समाजिक व्यक्ति हूं। और समाज सेवा ही करना चाहता हूं। मेरा यह सेवा जारी रहे। इसके लिए मै आने वाले पंचायत चुनाव में आपके इस क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लडने का प्रयास कर रहा हूं।
अंत मे श्री महेंद्र साहू , समाजसेवी
भावी ज़िलापंचायत प्रत्याशी रायपुर ने यह चौपाई पढते हुए। अपनी बात समाप्त किया..
रघुकुल रीति सदा चली आइ |
प्राण जाए पर वचन ना जाई ||