रायपुर : सुप्रसिद्ध समाजसेवी तिल्दानेवरा के नेतृत्व क्षमता के धनी महेन्द्र साहू शनिवार कोहरल तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन साहू व अपने सहयोगियों के साथ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री टहल सिंग साहू से सौजन्य मुलाकात किये। वही समाज के लोगो का सहयोग, विकास व सफलता प्रदान कैसे करें। इस पर मार्गदर्शन लिए।
बता दे कि महेन्द्र कुमार साहू जो की आने वाले पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लडने के लिए अपना प्रचार प्रसार समर्थकों के साथ तेज कर दिया हैं। वही इस क्षेत्र में हर गांव वर्ग के लोगों के द्वारा महेन्द्र साहू को बुलाया जा रहा है। जहां जहां भी महेन्द्र साहू जाता है। मसलन : जीसके यहां भी लडकी पैदा हो रही है। वहां यदि उनको बुलाया या अवगत कराया जा रहा है। तो उस दंपति को नकद 1101 रूपये भेट कर रहे हैं। वही जीसके यहां भी शोक कार्य अर्थात दशगात्र कार्यक्रम हो रहा है। और यदि महेन्द्र साहू को बुलाया जा रहा या अवगत कराया जा रहा है। तो वहां भी महेन्द्र साहू के द्वारा 1101 रुपए सहयोग स्वरूप भेट कर रहे हैं।
अवगत हो की महेन्द्र साहू
दिनांक 23-11-24
ग्राम – बेमता, स्व. श्री मति बाहरण बाई साहू जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया व सहानुभूति के रूप में 1101 रुपए की सहयोग राशि दान किया | तो वही दिनांक 23-11-24, ग्राम – सिलपट्टी मे स्व. श्री मानबाई मीरी जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया व सहानुभूति के रूप में 1101 रुपए की सहयोग राशि दान किया |
गौरतलब हो कि महेन्द्र साहू को स्कूलों के कार्यक्रम में, पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों के धार्मिक आयोजन मे बतौर मुख्य अतिथि भी बुला रहे हैं। तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत बडी बात यह है कि महेन्द्र कुमार साहू वर्तमान में किसी भी राजनीतिक, समाजीक, प्रशासनिक जैसे जगहो पर लाभ के पद पर नही है। फिर भी लोगों को आर्थिक सहायता देते हैं। इसकी यह सहयोग भावना लोगो के दिलो मे दिन ब दिन बस्ते जा रहे हैं। वही इस क्षेत्र के लोगों की माने तो लोग महेन्द्र साहू को क्षेत्र क्रमांक 6 के जिलापंचायत सदस्य के रूप में देखना चाहते हैं।