तरपोंगी : आज 01 दिसंबर रविवार को ग्राम तरपोंगी में छत्तीसगढ़ धीवर समाज रायखेड़ा परगना का
युवा प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिध्द युवा समाजसेवी महेन्द्र साहू शामिल हुए ।
इस अवसर पर ग्राम के मुखिया
श्री मनोज मढ़रिया जी मशहूर कवि व प्रकाशक तुलसी नेवरा के अशोक धीवर जी के आलावा बहुत से समाजिक पदाधिकारियों व समाजजनो की उपस्थित रही |