खैरखुट तरपोंगी : 01 जनवरी को ग्राम – ख़ैरखूट के रहने वाले , लखना परिक्षेत्र के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू का जन्मदिन भूमिया गो हाईवे नेशनल रेस्टोरेट में मनाया गया। जहा सर्वप्रथम मां कर्मा का जयकारा लगाते हुए। केक काट कर शुभकामनाएं दिया गया।
गौरतलब हो कि ईस मौके पर पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी , एवं समाजसेवी श्री महेंद्र साहू , पूर्व जनपद सदस्य देवेंद्र वर्मा ,एवं खैरखुट के सरपंच हनुमंता वर्मा , एवं लखना परिचित्र के , उपाध्यक्ष मुकेश साहू लखना परिक्षेत्र के महिला उपाध्यक्ष जाम बाई साहू एवं सचिव तखत राम साहू एवं मीडिया प्रभारी परमेश्वर साहू एवं डॉक्टर लेखराम साहू अजय साहू रंजीत साहू रामकरण साहू सुखदेव साहू आदि भारी के संख्या में उपस्थित रहे।