तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए भावि चुनाव मे जिला पंचायत सदस्य के लिए तैयारी जोरो पर कर रहे हैं। जिसके लिए समाजसेवी व पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे महेन्द्र कुमार साहू के द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में जीसके घर लडकी हो रही हो। या फिर कोई शोक का कार्य हो। उसमे महेन्द्र कुमार साहू के द्वारा 1101 रूपये, सप्रेम सहयोग दिया जा रहा है।
बता दे कि इसी के चलते महेन्द्र साहू को हर रोज, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले ग्रामो से रोज सुख दुख के कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जा रहा है। उसी तारतम्य मे महेन्द्र साहू बीते कल 08 जून को ग्राम – किरना मे नही पहुँच पाये थे। जीसके के कारण आज उनके निवास पहुँच कर शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात किया | वही स्व श्री मेहत्तर वर्मा जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया व सहानुभूति रूप में 1101 रुपए की राशि प्रदान किया।
इसी तरह आज 9 फरवरी को ग्राम – गुजरा के
स्व श्री मति हीराबाईं वर्मा जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर। उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया व सहानुभूति रूप में 1101 रुपए की राशि प्रदान किया।
बता दे कि महेन्द्र साहू का यह कहना है कि लोग चुनाव जीतने के बाद या किसी पद का लाभ उठाने के बाद सहयोग करते हैं। या नहीं भी करते हैं। पर मै चुनाव मे परिणाम जो भी हो यह काम चुनाव के पहले यह सहयोग व सेवा मेरे द्वारा किया जा रहा है। यह सेवा कार्य चलता रहेगा। बाकी आने वाले चुनाव मे मुझे लोगो के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के रूप में मुझे आशिर्वाद मीले न मीले पर मै यह सेवा पहले से कर रहा हूं। यह
बात आपका अपना श्री महेंद्र साहू , समाज सेवी
भावी ज़िला पंचायत प्रत्याशी 06 रायपुर ने कहा है।