रायपुर : नक्सलियों के द्वारा कायराना हरकत के चलते भरत साहू व सहयोगियी ड्यूटी पुरा कर वापस लौट रहे थे। तभी ब्लास्ट करने से यह घटना हुई। सूत्रों के अनुसार कल ही उनका अंतिम संस्कार होना था। पर अत्यधिक बारिश के कारण उनके पार्थिव शरीर को नही लाया जा सका। इस लिए आज सुबह सुबह माना लाया गया। जहां से उसके निवास स्थान के समीप मुक्तिधाम लेजाने की तैयारी कर रहे हैं। देश के जम्मू-कश्मीर में आतंकीयो से जंग छीडी हुई है। तो दुसरी तरफ छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले से हमारे जवान लडते लडते अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं।
सर्वविदित है कि वर्तमान मे पुरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर छाया हुआ है। क्योंकि मोवा लक्ष्मी नगर निवासी श्री भरत लाल साहू , पिता श्री रामाधार साहू का आज नक्सली मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गया है। जिनके पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार खपराभट्टी स्थिति मुक्तिधाम में किया जायेगा ।जिसकी तैयारी किया जा रहा है। जिसमे हजारो लोगों के द्वारा नम भरी आंखों से विदाई दिया जायेगा ।
बता दे कि अभी माना कैम्म पर शहिद भरत साहू के पार्थिव शरीर को लाया गया है। जहां पर छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी व, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी, मंत्री टंकराम वर्मा जी, मंत्री केदार कश्यप जी, विधायक मोतीलाल साहू जी के आलावा बहुत से अधिकारियों कर्मचारियों सेना के जवानों की उपस्थिति रही। अभी शहिद भरत साहू के पार्थिव शरीर को उसके निवास स्थान के समीप मुक्तिधाम लेजाने की तैयारी कर लिया गया है।