सुहेला : समीपस्थ क्षेत्र के ग्रामो मे आये दिन बिजली कटौती से परेशान होकर। क्षेत्रवासियो ने इस समस्या को लेकर सुहेला तहसीलदार एम बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित होने वालो मे राकेश यादव,होरी लाल वर्मा,कुंजराम यदु, महीश जांगड़े(जनपद),रोशन वर्मा सरपंच बढ़ेजरौद,श्यामलाल बाघमार जनपद प्रतिनिभी,राजू वर्मा ,नारद साहू,विनोद वर्मा,ओमप्रकाश यादव,उत्तम टेकरी,राकेश वर्मा,मनीष यादव,हेमंत साहू,सतेंद्र ध्रुव,संदीप वर्मा,सूरज वर्मा,लेख राम,खेलावन साहू, आदि प्रभावित ग्रामों के लोग सामिल हुए l